दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार टेनिस खिलाड़ी जोकोविच हुए कोहली के मुरीद, जल्द मिलने की जताई इच्छा - विराट कोहली

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोचोविच ने विराट कोहली की तारीफ की है. जोकोविच हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ भी नजर आए थे. पढ़ें पूरी खबर.....

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 7:01 PM IST

नई दिल्ली :भारटीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पूरे विश्व में फैन हैं. चाहे वह खिलाड़ी हो या फिर प्रशंसक कोई भी विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं. अब सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने खुद को विराट कोहली का प्रशंसक बताया है. हालांकि कोहली और जोकोविच अब तक एक दूसरे से नहीं मिले है.

नोवाक जोकोविच ट्रॉफी के साथ

जोकोविच ने स्टार सोनी से की गई बात में कहा है कि 'मैं विराट कोहली की बहुत प्रशंसा करता हूं. हमें अभी तक एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला है, उम्मीद है कि जल्द ही मिलेंगे. लेकिन उनसे बात करना और उन्हें सुनना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात होगी.

बता दें कि जोकोविच के नाम सबसे ज्यादा ग्रेंड सलेम खिताब हैं. हाल ही में युनाइटिड कप में सर्बिया की और से खेलते हुए उनकी कलाई में चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उनहें दो बार उपचार की जरूरत पड़ी थी. हाल ही में जोकोविच ने ए नाइट विद नोवाक फ्रेंड्स नामक एक कार्यक्रम में जोकोविच ने स्टीव स्मिथ के साथ टेनिस खेला था. साथ ही उन्होंने स्मिथ के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ अजमाया था.

नोवाक जोकोविच जश्न मनाते हुए

जोकोविच ने बल्लेबाजी में हाथ अजमाते हुए दमदार शोट खेला था हालांकि, स्मिथ ने चौंकाते हुए उस शॉट को रोक लिया था. उसके बाद जोकोविच खुद स्मिथ के आगे तालियां बजाते हुए नतमस्तक हो गए. इस पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड ने ने भी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा था कि स्मिथ को पता चला होगा कि सालों से स्टीव स्मिथ को क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करते कैसा फील होता होगा.

24 बार के ग्रेंड स्लेम चैंपियन जोकोविच 400 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें : कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए पहुंचे इंदौर, फैंस ने किया जबरदस्त स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details