नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लंबी छुट्टी दे रखी हैं. भारतीय टीम को अब जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा. हालांकि टीम इंडिया अभी वेकेशन पर है, सभी खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में इन छुट्टियों को एन्जॉय कर रहे हैं क्योंकि इसके बाद टीम का काफी बिजी शेड्यूल होने वाला है. इस बीच स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी क्रश के साथ एक फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया है. जडेजा पत्नी रिवाबा नहीं बल्कि अपनी क्रश के साथ हॉलिडे मना रहे हैं.
'क्रश' के साथ जडेजा की फोटो हुई वायरल
रविंद्र जडेजा जितना खेल के मैदान में हिट हैं उतने ही मैदान के बाहर भी. जडेजा हमेशा खेल से ब्रेक मिलने पर अपने फॉर्म हाउस पर समय बिताना पसन्द करते हैं. जडेजा अपनी हाल ही में चल रही छुट्टियां अपने क्रश के साथ बिता रहे हैं. आप सोच रहे होंगे की आखिर कौन है जडेजा की क्रश. इसलिए आपको बता देते हैं कि जडेजा ने अपनी ब्लेक कलर की घोड़ी के साथ की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसे उन्होंने 'फॉरएवर क्रश' कैप्शन दिया है. जडेजा को घुड़सवारी का शौक है और उनके पास कई घोड़े हैं.
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
रविंद्र जडेजा की इस पोस्ट पर उनके फैंस बड़े ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'रॉयल लुक' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रहा है जैसे आखिरी बॉल पर चौका मारकर ट्रॉफी जीता दी हो'. बता दें कि जडेजा ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी बॉल पर चौका मारकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार चैंपियन बनाया था.