दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप टीम में चयन नहीं होने का मतलब सबकुछ खत्म होना नहीं: मोहम्मद सिराज - टी-20 विश्व कप

सिराज ने एक मीडिया हाउस से कहा, "कल्पना के किसी भी हिस्से से इंग्लैंड का दौरा एक शानदार अनुभव था. मुझे खुशी है कि मैं अपने कप्तान विराट भाई, मुख्य कोच रवि शास्त्री, सहयोगी स्टाफ और पूरी टीम का भरोसा कायम कर सका."

Not getting selected for T20 World Cup not the end of it all: Pacer Siraj
Not getting selected for T20 World Cup not the end of it all: Pacer Siraj

By

Published : Sep 17, 2021, 1:59 PM IST

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि हाल ही में संपन्न हुआ इंग्लैंड दौरा अच्छा अनुभव रहा और वह खुश हैं कि सीरीज के दौरान वह कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर खरा उतर सके. सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में आठ विकेट लिए थे और टीम को 151 रनों जीत दिलाने और 1-0 की बढ़त हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी.

सिराज ने एक मीडिया हाउस से कहा, "कल्पना के किसी भी हिस्से से इंग्लैंड का दौरा एक शानदार अनुभव था. मुझे खुशी है कि मैं अपने कप्तान विराट भाई, मुख्य कोच रवि शास्त्री, सहयोगी स्टाफ और पूरी टीम का भरोसा कायम कर सका."

सिराज ने हालांकि कहा कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुने जाने से थोड़ा निराश हैं.

ये भी पढ़ें- ये हैं कुछ कारण जिनकी वजह से कोहली T-20 कप्तानी छोड़ने को मजबूर हुए!

सिराज ने कहा, "चयन हमारे हाथ में नहीं है. टी20 विश्व कप में खेलना निश्चित रूप से एक सपना था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सब खत्म हो गया है. मेरे पास और भी कई लक्ष्य हैं. सबसे बड़ा लक्ष्य टीम को मैच जीतने में मदद करने में मुख्य भूमिका निभाना है."

उन्होंने कहा, "मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और मुझे जो भी अवसर मिलते हैं उसमें संतुष्ट रहता हूं, हालांकि उच्चतम स्तर पर उत्कृष्टता की खोज जारी है."

सिराज ने कहा कि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों के साथ गेंद साझा करना शानदार अनुभव रहा.

सिराज ने कहा, "निश्चित रूप से, शमी भाई, इशांत भाई और जसप्रीत बुमराह भाई जैसे बड़े नामों के साथ गेंदबाजी करना मेरे लिए सीखने की एक बड़ी उपलब्धि रही. वे बहुत सहायक थे और हमेशा मेरी गेंदबाजी में सुधार करने के लिए अमूल्य सुझाव देते थे."

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज से पहले कोहली की एक सलाह ने उन्हें दौरे के दौरान मदद की और लॉर्डस में अपने आठ विकेट लेने का श्रेय उसी को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details