अहमदाबाद: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है. आज यानी 4 अक्टूबर को मीडिया में अफवाहें थीं कि भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भव्य उद्घाटन समारोह की योजना नहीं बनाई गई है. लेकिन सभी टीम के कप्तानों का फोटो सेशन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा.
दोपहर 2.30 बजे होगा फोटो सेशन समारोह
बीसीसीआई के मुताबिक आज दोपहर जीसीए क्लब हाउस के बैंक्वेट हॉल में कैप्टन्स डे का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी क्रिकेट टीम के कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और फोटो सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. वहीं बीसीसीआई की ओर से इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. आज सुबह से ही सभी टीमों के कप्तानों का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आना शुरू हो गया.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ स्टेडियम
गुजरात राज्य गृह विभाग और अहमदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को दुनिया की मशहूर धुरंधर टीम भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाने वाला है. जिसके तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन लेयर की सुरक्षा रखी गई है. साथ ही जानकारी के मुताबिक, किसी भी दर्शक को पीने के पानी की बोतलें और आसानी से फेंकी जा सकने वाली सभी चीजें ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबकि भारत के झंडे में लकडी का इस्तेमाल भी नहीं करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं जिस होटल में टीम ठहरी है उसे भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.
मेट्रो टाइमिंग में बदलाव
अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. विश्व कप के कुल 5 मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं. स्टेडियम तक पहुंचने के लिए मेट्रो रेल सबसे आसान परिवहन है. गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. विश्व कप मैच के दिन मेट्रो ट्रेनें रात को 1:30 बजे तक चलेंगी. जिसके लिए निर्धारित 50 रुपये का टिकट लेना होगा.