दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, सभी टीमों के कप्तानों का होगा फोटो सेशन

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कल यानि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी मनाने की खबरें थी. लेकिन हम आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इसके स्थान पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज कैप्टन दिवस मनाया जाएगा. सभी क्रिकेट टीमों के कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और फोटो सेशन में हिस्सा लेंगे.

captains day at narendra modi stadium
कैप्टन्स डे नरेंद्र मोदी स्टेडियम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 1:36 PM IST

अहमदाबाद: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है. आज यानी 4 अक्टूबर को मीडिया में अफवाहें थीं कि भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भव्य उद्घाटन समारोह की योजना नहीं बनाई गई है. लेकिन सभी टीम के कप्तानों का फोटो सेशन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा.

दोपहर 2.30 बजे होगा फोटो सेशन समारोह
बीसीसीआई के मुताबिक आज दोपहर जीसीए क्लब हाउस के बैंक्वेट हॉल में कैप्टन्स डे का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी क्रिकेट टीम के कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और फोटो सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. वहीं बीसीसीआई की ओर से इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. आज सुबह से ही सभी टीमों के कप्तानों का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आना शुरू हो गया.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ स्टेडियम
गुजरात राज्य गृह विभाग और अहमदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को दुनिया की मशहूर धुरंधर टीम भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाने वाला है. जिसके तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन लेयर की सुरक्षा रखी गई है. साथ ही जानकारी के मुताबिक, किसी भी दर्शक को पीने के पानी की बोतलें और आसानी से फेंकी जा सकने वाली सभी चीजें ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबकि भारत के झंडे में लकडी का इस्तेमाल भी नहीं करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं जिस होटल में टीम ठहरी है उसे भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.

मेट्रो टाइमिंग में बदलाव
अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. विश्व कप के कुल 5 मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं. स्टेडियम तक पहुंचने के लिए मेट्रो रेल सबसे आसान परिवहन है. गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. विश्व कप मैच के दिन मेट्रो ट्रेनें रात को 1:30 बजे तक चलेंगी. जिसके लिए निर्धारित 50 रुपये का टिकट लेना होगा.

खिलाड़ियों का आगमन हुआ शुरू
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का आगमन देखा जा रहा है. दर्शकों के लिए एयरपोर्ट की ओर से खास सुविधा भी रखी गई है. दर्शकों को सीधे स्टेडियम तक ले जाने के लिए हवाई अड्डे से निजी कैब (कारों) के लिए एक सुविधा काउंटर लगाया गया है ताकि दर्शकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में विश्व कप की प्रतिकृति
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा यानी विश्व कप की प्रतिकृति रखी गई. महत्वपूर्ण बात यह है कि विश्व कप की प्रतिकृति को पूरी दुनिया में घुमाया गया है, वहीं रामोजी फिल्म सिटी के बाद अगर गुजरात की बात करें तो विश्व कप की प्रतिकृति को बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में भी रखा गया था.

बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम अहमदाबाद पहुंच चूकी है. न्यूजीलैंड की टीम अहमदाबाद के आश्रम रोड पर होटल हयात रीजेंसी में ठहरी है. इंग्लैंड की टीम गांधीनगर के होटल लीला में ठहरी है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details