मेलबर्न:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से शेष दो एशेज टेस्ट को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ही कराने का अनुरोध किया है, जिस पर एसीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा है कि शेड्यूल को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है. चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में निर्धारित है, जबकि पांचवां और अंतिम एशेज मैच बेलेरिव ओवल होबार्ट में होना है.
वॉन ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों, उनके सहयोगी स्टाफ और परिवारों के लिए जोखिम को कम करने के लिए, शेष दो मैचों को एमसीजी पर भी कराए जाने चाहिए. एमसीजी इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:'जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का फैसला लेने की आजादी है'
सोमवार को इंग्लिश कैंप में चार लोगों, दो सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे टीम में डर माहौल पैदा हो गया. इसके बाद, इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ा. इसलिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे की देरी से हुआ.
यह भी पढ़ें:टोक्यो में मीराबाई का सुनहरा पल, लेकिन ओलंपिक में Weightlifting का भविष्य अनिश्चित
वॉन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रीनबर्ग ने कहा कि एसीए आश्वस्त और आशान्वित है कि अंतिम दो गेम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे. ग्रीनबर्ग ने सोमवार को एसईएन टेस्ट क्रिकेट से कहा, मुझे नहीं लगता कि शेड्यूल बदलने की कोई जरूरत है. उन्होंने ने कहा, हमें विश्वास और उम्मीद है कि हम योजना के अनुसार खेल को जारी रखेंगे.