नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने टेस्ट मैच खेलने वाली टीम से चेतेश्वर पुजारा का पत्ता साफ कर दिया है. उनकी जगह युवा बल्लेबाजों को तरजीह दी है. टीम में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड को मौका मिला है. साथ ही साथ गेंदबाजों के रूप में मुकेश कुमार और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा टीम में अधिकांश खिलाड़ी वही हैं, जो डब्लूटीसी फाइनल में खेलने वाली टीम के साथ जुड़े थे.
रहाणे को उप कप्तानी का कार्यभार
भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा टेस्ट के साथ-साथ वनडे मैचों की श्रृंखला में भी खेलेंगे और दोनों फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे. टेस्ट मैच में रोहित के साथ अजिंक्य रहाणे को उप कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि वनडे मैचों में उप कप्तानी का कार्यभार हार्दिक पांड्या संभालेंगे. इसके साथ साथ ये भी संकेत मिलने लगा है कि रोहित के टीम से हटने के बाद किनको टीम की कमान दी जा सकती है.