दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indian Cricket Team for West Indies Tour : रोहित-कोहली का कोई विकल्प नहीं, पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी

यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड को मौका देते हुए वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. वहीं पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गयी है. साथ कोहली व रोहित को लेकर लगाए जा रहे सारे कयासों पर विराम लगा दिया गया है कि कोहली व रोहित का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है...

Indian cricket team for West Indies tour
रोहित-कोहली का कोई विकल्प नहीं, पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी

By

Published : Jun 23, 2023, 3:48 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने टेस्ट मैच खेलने वाली टीम से चेतेश्वर पुजारा का पत्ता साफ कर दिया है. उनकी जगह युवा बल्लेबाजों को तरजीह दी है. टीम में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड को मौका मिला है. साथ ही साथ गेंदबाजों के रूप में मुकेश कुमार और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा टीम में अधिकांश खिलाड़ी वही हैं, जो डब्लूटीसी फाइनल में खेलने वाली टीम के साथ जुड़े थे.

रहाणे को उप कप्तानी का कार्यभार
भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा टेस्ट के साथ-साथ वनडे मैचों की श्रृंखला में भी खेलेंगे और दोनों फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे. टेस्ट मैच में रोहित के साथ अजिंक्य रहाणे को उप कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि वनडे मैचों में उप कप्तानी का कार्यभार हार्दिक पांड्या संभालेंगे. इसके साथ साथ ये भी संकेत मिलने लगा है कि रोहित के टीम से हटने के बाद किनको टीम की कमान दी जा सकती है.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ पुजारा को आराम दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे को भी इस टीम में मौका मिला है. साथ ही साथ टेस्ट मैच में विकेट कीपर के रूप में ईशान किशन और वनडे टीम में संजू सैमसन को भी टीम में खेलने का मौका दिया गया है. इससे जाहिर हो रहा है कि ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में इन दोनों खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश की जाएगी.

रोहित-कोहली का कोई विकल्प नहीं

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details