दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नितिन मेनन टी20 विश्व कप के 16 अंपायरिंग पैनल में इकलौते भारतीय

टी-20 वर्ल्डकप के लिए आईसीसी द्वारा अंपायर्स और मैच रेफरी का एलान कर दिया गया है. कुल 20 मैच अधिकारियों में से नितिन मेनन (Nitin Menon) एकमात्र भारतीय हैं.

T20 World Cup  Nitin Menon  cricket news in hindi  sports news in hindi  टी20 विश्व कप  नितिन मेनन  क्रिकेट समाचार हिंदी में  खेल समाचार हिंदी में
T20 World Cup

By

Published : Oct 4, 2022, 6:34 PM IST

दुबई:भारत के नितिन मेनन (Nitin Menon) समेत 16 अंपायर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे. मेनन आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल में अकेले भारतीय हैं और ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. आईसीसी ने टूर्नामेंट के पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिए अधिकारियों की घोषणा कर दी. आईसीसी ने एक बयान में कहा, कुल 16 अंपायर टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे. रिचर्ड केटलबरो, नितिन मेनन, कुमार धर्मसेना और मराइस इरास्मस ने 2021 फाइनल में अंपायरिंग की थी जब ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 विश्व कप जीता था.

आईसीसी मैच रैफरियों की पैनल के मुख्य रैफरी रंजन मदुगले भी चार पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से हैं जो मैच रैफरी होंगे. इनमें मदुगले के साथ जिम्बाब्वे के एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून शामिल हैं. पायक्रॉफ्ट 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच पहले दौर के मैच में रैफरी होंगे जबकि जोएल विल्सन और रॉडनी टकर अंपायरिंग करेंगे. पाल रीफेल टीवी अंपायर और इरास्मस चौथे अंपायर होंगे. इरास्मस, टकर और अलीम दर का यह सातवां टी20 विश्व कप होगा. आईसीसी ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा बाद में की जाएगी.

यह भी पढ़ें:टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी, सबसे प्रबल दावेदार कौन

मैच रैफरी : एंड्रयू पायक्राफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून, रंजन मदुगले.

अंपायर :एड्रियन होल्डस्टोक, अलीम दर, अहसान रजा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गाफाने, जोएल विल्सन, कुमार धर्मसेना, लेंगटन रूसेरे, मराइस इरास्मस, माइकल गॉ, नितिन मेनन, पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरो, रॉडनी टकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details