हैमिल्टन (न्यूजीलैंड):बांग्लादेश 18 मार्च को होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मैच में वेस्टइंडीज के हाथों मिली करारी हार को भुलाकर अगले मैच की ओर ध्यान केंद्रित किए हुए है, जो भारत के खिलाफ मंगलवार को सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. बांग्लादेश टीम माउंट माउंगानुई में 140 रन के लक्ष्य का पीछा कर तीन गेंद शेष रहते हुए 136 रन पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम चार रन से हार गई.
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सोमवार को पुष्टि की है कि भारत को हराना और सेमीफाइनल की उम्मीदें बढ़ाना टीम के दिमाग में हलचल मचाए हुए है. खिलाड़ियों को उम्मीद है कि हम भारत को मैच में करारी शिकस्त देंगे.
यह भी पढ़ें:WWC 2022, Ind vs Ban: पाक को चौंकाने वाले बांग्लादेश से भारत की मंगलवार को होगी टक्कर
कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि अभी हम अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच काफी निराशाजनक था, लेकिन अभी भी तीन और खेल बाकी हैं. हम सिर्फ उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और मुझे लगता है कि खिलाड़ी खुद पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हैं. हम हार नहीं मानेंगे, वे ऐसा सोच रही हैं.