दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जख्म देने वाले दो खिलाड़ियों को Thank U बोल रहे हैं निकोलस पूरन, दिखा रहे अपने घाव - तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

लॉडरहिल में खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी जोर लगा रहे थे, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज टीम इंडिया पर भारी पड़े. हालांकि अर्शदीप ने मैच जिताने वाले बल्लेबाज को एक तगड़ा जख्म दे दिया..

Nicholas Pooran saying Thank U to brandon king and arsdeep
घायल निकोलस पूरन

By

Published : Aug 14, 2023, 3:09 PM IST

नई दिल्ली:भारत को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम को जीत दिलाने में निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों का खास योगदान रहा है. लेकिन निकोलस पूरन की मैच जिताने वाली पारी के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कई जख्म दिए हैं. जिसकी तस्वीर खुद निकोलस पूरन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है.

बताया जा रहा है कि लॉडरहिल में खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में श्रृंखला जीतने के लिए 166 रनों का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने 35 गेंदों में 47 रनों की प्रभावशाली पारी खेली. हालाँकि इस पारी के दौरान अर्शदीप सिंह की एक गेंद से बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के पेट पर चोट लग गई. इतना ही नहीं, पांचवें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ब्रैंडन किंग का जोरदार स्ट्रोक पूरन की बांह पर जाकर लग गया, जिससे उनका हाथ चोटिल हो गया. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने मैच के दौरान लगे जख्मों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

निकोलस पूरन अपने जख्म दिखाते हुए

पूरन ने अपने 'एक्स' हैंडल पर छवि के कैप्शन के रूप में लिखा, "आफ्टर इफेक्ट्स के लिए धन्यवाद ब्रैंडन किंग और अर्शदीप.." पूरी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए 27 वर्षीय इल खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.

निकोलस पूरन की कप्तान ने की तारीफ
मैच के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने निकोलस पूरन की खूब प्रशंसा की. कप्तान ने पूरन को एक बड़ा खिलाड़ी बताते हुए यह कहा कि टीम प्रबंधन ने उन्हें पांच में से तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और उसमें टीम को जीत हासिल हुयी.

कप्तान रोवमैन पॉवेल बोले-

"निकोलस पूरन हमारे लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं, हमने उनसे पांच में से कम से कम तीन मैचों में हमारे लिए आने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया. कोई भी हर खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता इसलिए हमने उनसे तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा."

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details