नई दिल्ली:भारत को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम को जीत दिलाने में निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों का खास योगदान रहा है. लेकिन निकोलस पूरन की मैच जिताने वाली पारी के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कई जख्म दिए हैं. जिसकी तस्वीर खुद निकोलस पूरन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है.
बताया जा रहा है कि लॉडरहिल में खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में श्रृंखला जीतने के लिए 166 रनों का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने 35 गेंदों में 47 रनों की प्रभावशाली पारी खेली. हालाँकि इस पारी के दौरान अर्शदीप सिंह की एक गेंद से बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के पेट पर चोट लग गई. इतना ही नहीं, पांचवें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ब्रैंडन किंग का जोरदार स्ट्रोक पूरन की बांह पर जाकर लग गया, जिससे उनका हाथ चोटिल हो गया. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने मैच के दौरान लगे जख्मों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
पूरन ने अपने 'एक्स' हैंडल पर छवि के कैप्शन के रूप में लिखा, "आफ्टर इफेक्ट्स के लिए धन्यवाद ब्रैंडन किंग और अर्शदीप.." पूरी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए 27 वर्षीय इल खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.