हरारे : वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन की शानदार फॉर्म जारी है. पूरन ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए खूब रन बनाए थे, और अब वो वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में वेस्टइंडीज के लिए भी अच्छे रन बना रहे हैं. सोमवार को वेस्ट इंडीज और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के 18वें मैच में पूरन ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा है. पूरन के नाबाद शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन का स्कोर बनाया है.
निकोलस पूरन का ताबड़तोड़ शतक
निकोलस पूरन ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में वनडे करियर का अपना तीसरा शतक जड़ा है. 163 रन के स्कोर पर ब्रेंडन किंग के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. पूरन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में आक्रामण खेल दिखाया और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. पूरन ने 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया. नाबाद 104 रन की अपनी शतकीय पारी में पूरन ने 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले निकोलस पूरन का फॉर्म में होने वेस्टइंडीज के लिए अच्छी बात है.