कराची:न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को चार्टर्ड फ्लाइट में पाकिस्तान से रवाना होगी जिसने अचानक सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए दौरा रद्द करने का फैसला किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड टीम को लेने के लिये एक चार्टर्ड फ्लाइट शनिवार को आ रही है.
खान ने कहा, "आज जो हुआ, वो दुखद था."
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने के बाद पहले वनडे से ठीक पहले अपनी टीम को शुक्रवार को पाकिस्तान दौरे से हटाने का फैसला किया. इंग्लैंड दो टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अक्टूबर में रावलपिंडी की यात्रा करने वाला है. यह साल 2005 के बाद पाकिस्तान का उनका पहला दौरा होगा.
न्यूजीलैंड दौरे का रद्द होना पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए एक बड़ा झटका है. पाकिस्तान सुपर लीग और कुछ देशों के दौरे से पाकिस्तान में कुछ हद तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है. लेकिन प्रमुख टेस्ट देशों ने लंबे समय से पाकिस्तान का पूर्ण दौरा नहीं किया है.