दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरे वनडे में भारत को हराया

भारत को न्यूजीलैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे में भी हरा दिया. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली.

New Zealand Women vs India Women  NZ W vs Ind W  Sports News  Cricket News  Match Report  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम
New Zealand Women vs India Women

By

Published : Feb 18, 2022, 11:54 AM IST

क्वीन्सटाउन:न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने क्वीन्सटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारत को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 279 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टार्गेट को सात विकेट खोकर 49.1 ओवर में हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड ने वुमेंस क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया.

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. मेघना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13 ओवरों में 100 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. मेघना ने सिर्फ 41 गेंद पर 61 रन बनाए और शेफाली वर्मा ने 57 गेंद पर 51 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में यास्तिका भाटिया ने 19 और कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाए.

इस दौरान जो रन रेट काफी अच्छा चल रहा था, वो नीचे गिरता चला गया. हालांकि, दीप्ति शर्मा ने 69 गेंद पर नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सकीं और इसी वजह से पूरी टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें:IND vs WI 2nd T-20: आज कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. झूलन गोस्वामी ने उन्हें दो बड़े झटके दिए और टीम का स्कोर 14/2 हो गया. कप्तान सोफी डिवाइन खाता भी नहीं खोल सकीं. इसके बाद अमेलिया केर और एमी सैदरवेट ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को एक बार फिर से झूलन गोस्वामी ने तोड़ा और 117 के स्कोर पर एमी सैदरवेट को आउट किया. उन्होंने 59 रन बनाए और अमेलिया केर 67 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details