पुणे : विश्व कप 2023 का 32वां मैच आज न्यूजीलैंड और द.अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करना होगा. शानदार फॉर्म में चल रही अफ्रीका की टीम अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया था.
वहीं, न्यूजीलैंड लगातार दो मैच हार चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया था. उससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. न्यूजीलैंड ने 6 मैचों में से अब तक चार मैच में जीत हासिल की है. वहीं, अफ्रीका 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 71 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. जिसमें से न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 29 फरवरी 1992 और अंतिम बार 19 जून 2019 को खेला गया था.
पिच रिपोर्ट
पुणे की पिच में अक्सर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं. तेज गेंदबाजों को खेल की शुरुआत में थोड़ी सी सीम और स्विंग का फायदा मिल सकता है. आम तौर पर, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनती है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 9 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से केवल 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते. 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता था. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सतह ऐसी है जिसे बल्लेबाजों द्वारा पसंद किया जाता है.