दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाबर की इस रोल से भी छुट्टी, पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ नई रणनीति

New Zealand vs Pakistan T20 series : न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तान शाहीन अफरीदी, नये कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक हफीज New Zealand के खिलाफ कुछ नया आजमाना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

New Zealand vs Pakistan t20 series
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 1:03 PM IST

कराची : पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है जिसमें बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे. आकलैंड से मिली रिपोर्ट के अनुसार टीम प्रबंधन ने नेट पर नयी गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर और फखर जमां ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला.

टी20 प्रारूप में बाबर और रिजवान की जोड़ी कामयाब रही है लेकिन नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नये हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में कुछ नया आजमाना चाहते हैं. दुबई में 2021 में टी20 विश्व कप के दौरान उनकी 150 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने किसी भी विश्व कप में पहली बार भारत को हराया था.

न्यूजीलैंड के नए बॉलिंग कोच
बाबर अब किसी भी प्रारूप में कप्तान नहीं है और टीम के भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के लिये तैयार हैं. Shaheen Afridi और Mo Hafeez ने इस बारे में उनसे बात की है. New Zealand के खिलाफ टी20 श्रृंखला 12 जनवरी से शुरू होगी, New Zealand vs Pakistan का अंतिम मैच 21 जनवरी को होगा. न्यूजीलैंड ने पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. New Zealand vs Pakistan t20 series

यह भी पढ़ें :

मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड, साथ ही दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न

Last Updated : Jan 11, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details