दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तालिबान बना वजह! अब Security से Green Signal मिलने के बाद ही PAK जाएगी न्यूजीलैंड - PAK vs ENG T20i Series

इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीमों को अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना है. पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की पुरुष टीम दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन इन दिनों अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के मद्देनजर वह पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

PAK vs ENG  New Zealand Cricket Team  Cricket News  Green Signal  Afghanistan  अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता  पाक दौरा करेगा न्यूजीलैंड  Taliban rule in Afghanistan  New Zealand to visit Pakistan
PAK vs ENG

By

Published : Aug 19, 2021, 6:47 PM IST

कराची:न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ियों ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के काबिज होने के कारण यहां के दौरे पर सुरक्षा चिंताएं व्यक्त की थी.

न्यूजीलैंड को रावलपिंडी और लाहौर में तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 11 सितंबर को इस्लामाबाद पहुंचना है. यह सीरीज 3 अक्टूबर तक चलेगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने हालांकि अब पाकिस्तान के सुरक्षा हालात जानने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विशेषज्ञ रेग डिकासन की सेवाएं लेने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:T-20 World Cup: 'भारत के सामने नहीं टिकता PAK, उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान'

डिकासन इस हफ्ते के अंत में पाकिस्तान का दौरा करेंगे और यहां की सुरक्षा और कोविड- 19 तैयारी का आकलन करेंगे. उसके बाद उन्हें सलाह देंगे कि न्यूजीलैंड को अपनी टीम वहां भेजनी चाहिए या नहीं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, डिकासन हाल के साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और अन्य बोर्ड के लिए पाकिस्तान का नियमित दौरा करके सुरक्षा और अन्य क्रिकेट संबंधित जानकारियां देते रहे हैं. इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि अफगानिस्तान में उत्पन्न हालात के बाद इस क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की वास्तविक रिपोर्ट देने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक विलेज में कोरोना का पहला मामला सामने आया

न्यूजीलैंड के पहले ही अपनी कमजोर टीम भेजने की उम्मीद है, क्योंकि उसके सात से आठ शीर्ष खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण इस दौरे पर नहीं आएंगे. इन खिलाड़ियों में कप्तान केन विलियमसन भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details