इस्लमाबाद:न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, कीवी टीम फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के हिस्से के रूप में साल 2022 से 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी. एफटीपी के मुताबाकि, न्यूजीलैंड की टीम दिसंबर/जनवरी 2022-23 में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. फिर अप्रैल 2023 में 10 सीमित ओवरों के मैचों की सीरीज के लिए टीम फिर से पाकिस्तान जाएगी. वो सीरीज सितंबर 2021 में कैंसिल किए गए दौरे की भरपाई के लिए खेली जाएगी. पीसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, पीसीबी और एनजेडसी अध्यक्षों रमीज राजा और मार्टिन स्नेडेन के बीच बैठकों और चर्चाओं के बाद इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है. दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच क्रमशः आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे. जबकि दूसरे दौरे में दो अतिरिक्त एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का पहला पूर्ण अभ्यास द्रविड़ ने टीम को दिए कोचिंग के गुण
इस तरब अब पांच मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. आईसीसी रैंकिंग में सुधार के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीमित ओवरों की सीरीज में भिड़ेंगे. इस तरह अब आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.