दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय मूल के ये खिलाड़ी बने ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ', एक ही पारी में झटके थे 10 विकेट

भारत में जन्में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर एजाज पटेल ने मुंबई में भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को दिसंबर के महीने का आईसीसी का प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीता. बाएं हाथ के स्पिनर को भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. लेकिन पटेल ने अपनी इस उपलब्धि के बूते इन दोनों को पछाड़ दिया.

ICC Men Player  ICC Men Player of the Month award  ICC Award  स्पिनर एजाज पटेल  आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ  स्पिनर एजाज पटेल  वानखेड़े स्टेडियम  पुरस्कार  Sports News
ICC Men Player

By

Published : Jan 10, 2022, 4:59 PM IST

दुबई:न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में रिकॉर्ड 10 विकेट लिए थे. अब उन्हें दिसंबर के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. एजाज को मयंक अग्रवाल और मिशेल स्टार्क के साथ इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

एजाज ने दिसंबर में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में उन्होंने सभी 10 बल्लेबाजों के विकेट लिए थे. जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह तीसरे गेंदबाज बने हैं.

यह भी पढ़ें:Exclusive: एक्टर सिद्धार्थ के 'सेक्‍स‍िस्‍ट कॉमेंट' पर साइना ने कहा- अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था

दिसंबर के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने एजाज की इस उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा, एजाज के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए. इस प्रदर्शन को लोग हमेशा याद रखेंगे.

यह भी पढ़ें:Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI

पटेल ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा था, व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी के शानदार क्रिकेट दिनों में से एक होगा और शायद यह हमेशा रहेगा भी. पटेल ने टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे चारों विकेट अपने नाम किए और फिर अगले दिन पहले सत्र में कमाल कर दिया. वह हालांकि हैट्रिक नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी उनकी प्रशंसा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details