दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में छह विकेट खोकर 521 रन बनाए - खेल समाचार

हेगले ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 128.5 ओवर में छह विकेट खोकर 521 रन बनाए.

New Zealand vs Bangladesh  New Zealand Cricket Team  Bangladesh Cricket Team  Sports News  Cricket News  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  Hagley Oval  बांग्लादेश क्रिकेट टीम  खेल समाचार  हेगले ओवलस
New Zealand vs Bangladesh

By

Published : Jan 10, 2022, 12:21 PM IST

क्राइस्टचर्च:बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान टॉम लाथम के दोहरे शतक और कॉनवे के शतक से टीम रन बटोरने में कामयाब रही. टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज और कैप्टन टॉम लाथम ने 373 गेंदों में दो छक्के और 34 चौके की मदद से 252 रन बनाए.

बता दें, लाथम, गेंदबाज मोमीनूल के ओवर में कैच थमा बैठे. वहीं, कॉनवे ने 166 गेंदों में एक छक्का और 12 चौके की मदद से 109 रन बनाए. कॉनवे अपनी पारी को यही समाप्त करते हुए रन आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरी (0), टेलर (28) और मिचेल (3) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. उसके बाद क्रीज पर उतरे बल्लबाज टॉम ब्लंडल ने अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए और जैमिशन ने चार रन बनाए. टीम खेल ही रही थी कि पारी को 521 रन पर रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 का आयोजन भारत में होगा या नहीं, इस फैसले पर निर्भर करता है सब कुछ

हेगले ओवल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में एक विकेट खोकर 349 रन बनाए थे. बल्लबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की सलामी जोड़ी कप्तान टॉम लाथम और बल्लेबाज विल यंग ने शानदार शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें:आईएसएल 2021-22: केरला ब्लास्टर ने हैदराबाद एफसी को हराया

दोनों बल्लेबाजों के बीच 148 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज सोफरुल इसलाम के ओवर में विल यंग 114 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बे ओवल में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details