नई दिल्ली:भारतीय महिला टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 11 फरवरी की जगह 12 फरवरी से होगी.
बता दें कि मेजबान बोर्ड ने इस शेड्यूल की पुष्टि की है ताकि दोनों टीमों को मैचों के दौरान आराम का पूरा समय मिले. इसके अलावा बोर्ड ने ट्रैवेल की दिक्कतों को देखते हुए सभी वनडे और टी-20 मुकाबले जॉन डेविस क्वींस्लैंड को होस्ट करने को दे दिए हैं.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना था जिसकी शुरुआत 9 फरवरी को 1 टी-20 और 11 फरवरी से वनडे मुकाबला खेलने से होती लेकिन शेड्यूल को बदलते हुए अब 9 फरवरी को टी-20 तो खेला जाएगा लेकिन 11 फरवरी की जगह 12 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.
NZC से अपने बयान में कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट ने केएफसी इंडिया टूर टू न्यूजीलैंड में कुछ बदलाव किए हैं जिसमें सभी मुकाबले जॉन डेविस क्वींस्लैंड में खेले जाएंगे साथ ही वनडे सीरीज की शुरुआत 11 की जगह 12 फरवरी से होगी."
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में कड़े पृथकवास से गुजरने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटरों कों न्यूजीलैंड में 'मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन' (MIQ) आसान लग रहा है जिसमें वो राहत की सांस लेने के साथ अभ्यास कर पा रहीं हैं.