नई दिल्ली : टेस्ट मैच क्रिकेट में अक्सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते रहते हैं. आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी एक नया रिकॉर्ड बना. इंग्लैंड की टीम के फॉलोआन कराने के बाद न्यूजीलैंड से एक रन हार गयी. मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया. ऐसा कारनामा कर दिखाने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गयी है. इसके पहले यह कारनामा इंग्लैंड व भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया था.
इस मैच में जीत के बाद 1 रन से टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड दुनिया की दूसरी टीम बनी है. इसके पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज ने कर दिखाया था, जब उसने आस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था. आपको बता दें कि इसके पहले फॉलोआन कराने के बाद टेस्ट मैच जीतने का कारनामा 3 क्रिकेट टीमों ने दिखाया है और यह तीनों कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा फॉलोआन कराए जाने के बाद दो बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में हराया है. वहीं एक बार इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया को ईडेन गार्डन में हराया है.