दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Test Match Won After Follow On : फॉलोआन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी न्यूजीलैंड, जानें इसके पहले के 3 रिकॉर्ड - New Zealand beat England

न्यूजीलैंड टीम टेस्ट क्रिकेट में 1 रन से जीतने वाली इतिहास की दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराकर रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, 30 साल बाद न्यूजीलैंड ने इतिहास को दोहराया है.

New Zealand won Test match after follow on
न्यूजीलैंड टीम

By

Published : Feb 28, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 10:49 AM IST

नई दिल्ली : टेस्ट मैच क्रिकेट में अक्सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते रहते हैं. आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी एक नया रिकॉर्ड बना. इंग्लैंड की टीम के फॉलोआन कराने के बाद न्यूजीलैंड से एक रन हार गयी. मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया. ऐसा कारनामा कर दिखाने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गयी है. इसके पहले यह कारनामा इंग्लैंड व भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया था.

इस मैच में जीत के बाद 1 रन से टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड दुनिया की दूसरी टीम बनी है. इसके पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज ने कर दिखाया था, जब उसने आस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था. आपको बता दें कि इसके पहले फॉलोआन कराने के बाद टेस्ट मैच जीतने का कारनामा 3 क्रिकेट टीमों ने दिखाया है और यह तीनों कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा फॉलोआन कराए जाने के बाद दो बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में हराया है. वहीं एक बार इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया को ईडेन गार्डन में हराया है.

अगर रिकॉर्ड को देखें तो पता चलता है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 1894 के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 10 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके अलावा 16 जुलाई से 21 जुलाई 1981 के बीच लीड्स में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने फॉलोआन कराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से शिकस्त दे दी थी. तीसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी तरह का हुआ था, जब फॉलोआन कराने के बाद टीम इंडिया ने 171 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था. यह मैच 11 से 15 मार्च 2001के बीच ईडेन गार्डन मैदान पर खेला गया था.

टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 1 रन से इंग्लैंड को हराया

पढ़ें-NZ beat England in one run thriller : फॉलोऑन के बाद मैच जीतने वाली इतिहास की चौथी टीम बनीं

Last Updated : Feb 28, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details