दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान को धूल चटा न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, पाक गेंदबाजों की हुई बुरी फजीहत - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

PAK vs NZ के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाक को हराकार सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मुकाबले में 45 रन से हराया. न्यूजीलैंड के एलन फिन ने शानदार शतक जड़ा वहीं बाबर आजम की फॉर्म लगातार बरकरार है. पढ़ें पूरी खबर....

Pak vs Nz
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. युनिवर्सिटी ओवल में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रन से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने टी20I सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

फिन एलन की शानदार शतकीय पारी
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने, 62 गेंदों में 137 रन की शतकीय पारी खेली. पूरी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा. फिन ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पर 16 छक्के और 5 चौके लगाए. फिन की इस पारी को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. फिन एलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने 4 ओवर में 15 की इकोनॉमी से 60 रन दिए. हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए. कप्तान शाहीन अफरीदी ने भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

बाबर आज की फॉर्म बरकरार
न्यूजीलैंड के 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की तरफ से बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में 58 रन बनाए. विकेटकीपर रिजवान 24 और फखर जमान 19 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की यह टी20 में लगातार सातवी हार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच हार चुकी है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की फॉर्म जरूर राहत की बात हो सकती है लेकिन टी20 विश्व कप से पहले इतना निराशजनक प्रदर्शन पाकिस्तानी फैंस और बोर्ड को जरूर परेशान कर सकता है.

यह भी पढ़ें: भारत vs अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details