नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 580 रन बनाए थे. मैच में दो खिलाड़ियों ने दोहरे शतक जड़े थे. केन विलियमसन ने 215 रनों की इनिंग खेली थी. वहीं हेनरी निकोलस ने 200 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के 580 के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 164 रनों पर ढेर हो गई थी. फोलोऑन खेलने के लिए उतरी श्रीलंका टीम दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी. श्रीलंका की पूरी टीम 358 रन पर सिमट गई.
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए थे. श्रीलंका के चार खिलाड़ी बिना खाता खोल पवेलियन लौटे. दूसरी पारी में धन्नजय डी सिल्वा ने 98 रन बनाए. वहीं दिनेश चांडीमल ने भी 62 रनों की पारी खेली. दिमुथ ने दूसरी इनिंग में 51 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने भी 50 रनों की जुझारु पारी खेली.
न्यूजीलैंड पहला टेस्ट दो विकेट से जीता था
न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में श्रीलंका ( New Zealand beat Sri Lanka ) को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराया था. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत ये मैच खेला गया था. ये मैच वनडे की तरह रोमांचक था. अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को आठ रनों की जरुरत थी. केन विलियमसन और असिथा फर्नांडो मैदान पर थे. ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर एक-एक रन बना. तीसरी गेंद पर एक रन बना और एक रन आउट हुआ. चौथी गेंद पर चौका लगा. पांचवी गेंद डॉट रही. छठी गेंद पर बाई के रन से न्यूजीलैंड मैच जीत गया.
पहले टेस्ट में छाए थे माइकल और मैट
पहली पारी में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मैट हेनरी ने 20 ओवर में 44 रन दिये और तीन विकेट झटके. हेनरी ने 6 मेडन ओवर डाले. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 12 ओवर में 50 रन दिये तीन विकेट चटकाए. ब्रेसवेल ने एक मेडन ओवर डाला.
इसे भी पढ़ें-NZ vs SL 2nd Test : केन विलियम्सन और हैनरी निकोल्स ने ठोके दोहरे शतक, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड