नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 274 पर ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में श्रीलंका के शेर 76 रन पर ढेर हो गए. पूरी टीम 19.5 ओवर ही खेल सकी. न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन ने 51 रनों की पारी खेली. रचिन रविंद्र मे 49 और डेरिल मिचेल ने 47 रन जड़े.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड ( New Zealand Beat Sri Lanka ) के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 18 रन एंग्लो मैथ्यूज ने बनाए. चमिका करुणारत्ने ने 11 और लाहिरु कुमारा ने 10 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के दो खिलाड़ी शुन्य पर आउट हुए. कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले आउट हुए. शनाका के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी खाता नहीं खोल पाए.
चमिका करुणरत्ने ने लिए चार विकेट
श्रीलंका ( Sri Lanka ) के गेंदबाज चमिका कुरुणरत्ने ने नौ ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिये. चमिका ने फिन एलन, विस योंग, हेनरी शिपले और मैट हेनरी को चलता किया.वहीं कसुन रजिथा, लाहिरा कुमारा ने दो-दो विकेट चटकाए. दिलशान मदुशंका और दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया. रजिथा ने रचिन रविंद्र और ईश सोढ़ी को पवेलियन भेजा. लाहिरा ने चड बॉस और डेरिल मिचेल को आउट किया. वहीं मदुशंका ने ग्लेन फिलिप और शनाका ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉप लाथम के विकेट झटके.
हेनरी शिपले ने लिये पांच विकेट
श्रीलंका के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी हेनरी शिपले ने की. शिपले ने पांच खिलाड़ियों का आउट किया. उन्होंने पाथुम निस्सांका, कुसल मेडिंस, चरिथ अस्लंका, दासुन शनाका, चमिका करुणरत्ने को आउट किया. डेरिल मिचेल और ब्लेयर टिकनेर ने दो-दो विकेट लिये. नुवेंदु फर्नांडो रन आउट हुए.
इसे भी पढ़ें-Afghanistan Created History : अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 में पाकिस्तान को रौंदा