हैमिल्टन:कप्तान टॉम लैथम की नाबाद 140 रनों की शानदार पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 118 रनों से हराकर, शनिवार को सेडॉन पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. लैथम ने न्यूजीलैंड की कमान संभाली, जब वे 9.4 ओवर में 32/5 पर संकट में थे. उन्होंने 50 ओवरों में 264/9 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. जवाब में, माइकल ब्रेसवेल (3/21) के शानदार गेंदबाजी के कारण नीदरलैंड को 34.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया.
न्यूजीलैंड आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए 50 अंकों के साथ 11 से आठवें स्थान पर पहुंच गया, जबकि नीदरलैंड नौ मैचों के बाद 25 अंकों के साथ 13 टीम तालिका में सबसे नीचे रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 32/5 हो गया, क्योंकि लोगान वैन बीक और फ्रेड क्लासेन ने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया. लेथम ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (16) के साथ 57 की साझेदारी की, इससे पहले कि ऑलराउंडर को विपक्षी कप्तान पीटर सीलार ने आउट किया.
यह भी पढ़ें:रविवार को होगा महिला विश्व कप का फाइनल मैच, ये घनघोर विरोधी टीमें होंगी आमने-सामने