दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप विजेता इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर - टीम इंडिया

अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) के पास तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव है. वह टेस्ट और वनडे के अलावा 4 टी-20 इंटरनेशनल में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

New BCCI Selection Committee  Ajit Agarkar  T20 World Cup 2022  BCCI  बीसीसीआई  अजीत आगरकर  नई बीसीसीआई चयन समिति  टी20 वर्ल्ड कप 2022  टीम इंडिया  team india
BCCI

By

Published : Nov 19, 2022, 2:58 PM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली. जिसके बाद से बीसीसीआई (BCCI) में लगातार बदलाव की मांग उठ रही थी. इसी के तहत अब बोर्ड ने अपने सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त कर बाहर कर दिया है और इस पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं.

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब बीसीसीआई ने चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) को हटा दिया है. इनमें से कुछ सेलेक्टर्स की नियुक्ति साल 2020 में हुई थी.

यह भी पढ़ें :चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति बर्खास्त, बीसीसीआई ने नई समिति के लिए मांगे आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार चीफ सिलेक्टर बनने से रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) बीसीसीआई (BCCI) की पहली पसंद हैं. अजीत अगर फिलहाल आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच हैं. उन्हें चीफ सेलेक्टर बनने के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच पद से रिजाइन करना होगा.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details