नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली. जिसके बाद से बीसीसीआई (BCCI) में लगातार बदलाव की मांग उठ रही थी. इसी के तहत अब बोर्ड ने अपने सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त कर बाहर कर दिया है और इस पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब बीसीसीआई ने चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) को हटा दिया है. इनमें से कुछ सेलेक्टर्स की नियुक्ति साल 2020 में हुई थी.