नई दिल्ली:नेपाल की टीम ने कमाल करते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल की टीम ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर सभी को हैरान कर दिया है. नेपाल ने यूएई की मजबूत टीम को धूल चटाकर अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाई है. शुक्रवार को नेपाल और यूएई को 8 विकेट से हारकर अपनी जगह पक्की की है.
10 साल बाद नेपाल की हुई टी20 विश्व कप में एंट्री
इन दोंनो टीमों के बीच मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप 2024 के एशिया क्वालीफायर्स मैच खेले जा रहे थे, इसमें यूएई को नेपाल के हाथों हार झेलकर टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होना पड़ गया है. नेपाल ने इसी के साथ 10 साल बाद टी20 विश्व कप में जगह बनाई है. उन्होंने साल 2014 में टी20 विश्व कप खेला था. इसके 10 साल बाद अब एक बार फिर नेपाल टी20 विश्व कप 2024 में नजर आने वाली है.