दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

10 साल बाद नेपाल ने किया कमाल, यूएई को 8 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए किया क्वालिफाई - यूएई क्रिकेट टीम

टी20 विश्व कप 2024 से पहले नेपाल की टीम में अपने नाम का ढ़का दुनियां भर में बजा दिया है. नेपाल ने यूएई को हराकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिपाई कर लिया है. अब नेपाल की टीम दस साल बाद एक बार फिर टी20 विश्व कप में धमाल मचाती हुई नजर आएगी.

Nepal Cricket team
नेपाल क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 4:20 PM IST

नई दिल्ली:नेपाल की टीम ने कमाल करते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल की टीम ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर सभी को हैरान कर दिया है. नेपाल ने यूएई की मजबूत टीम को धूल चटाकर अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाई है. शुक्रवार को नेपाल और यूएई को 8 विकेट से हारकर अपनी जगह पक्की की है.

10 साल बाद नेपाल की हुई टी20 विश्व कप में एंट्री
इन दोंनो टीमों के बीच मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप 2024 के एशिया क्वालीफायर्स मैच खेले जा रहे थे, इसमें यूएई को नेपाल के हाथों हार झेलकर टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होना पड़ गया है. नेपाल ने इसी के साथ 10 साल बाद टी20 विश्व कप में जगह बनाई है. उन्होंने साल 2014 में टी20 विश्व कप खेला था. इसके 10 साल बाद अब एक बार फिर नेपाल टी20 विश्व कप 2024 में नजर आने वाली है.

नेपाल ने यूएई को दी 8 विकेट से मात
नेपाल और यूएई के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए. यूएई के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर अरविंद ने 51 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 64 रन की बेहतरीन पारी खेली. नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 3 और संदीप लमिछाने 2 विकेट अपने नाम किए.

नेपाल की टीम ने यूएई से मिले 135 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 51 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 64 रनों की पारी खेली. जबकि गुलशन झा ने 22 रनों की पारी खेली. रोहित पौडेल ने 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेल नेपाल को जीत दिला दी. इसके साथ ही नेपाल ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs BAN Match Preview : भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का अच्छा मौका, जानिए क्या हो सकती है टीम इंडिया की रणनीति
Last Updated : Nov 3, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details