दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट के बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी दी सजा - संदीप लामिछाने

नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटर संदीप लामिछाने को क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया है. अब वह किसी भी घरेलू, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर......

Sandeep Lamichhane
संदीप लामिछाने

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:05 PM IST

नई दिल्ली :नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने गुरुवार को दुष्कर्म के आरोप में 8 साल की कैद की सजा सुनाई थी. अब उसके बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया हैय संदीप अब किसी भी विदेशी लीग में भी हिस्सा नहीं ले सकते हैं.

काठमांडू कोर्ट ने उन्हें 2022 में 17 साल की एक नाबालिग से एक होटल में दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था. बता दें कि 17 साल की एक लडकी ने उनके वेस्टइंडीज के दौरे के दौरान उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उनको देश लौटने का आदेश मिला था जिसके बाद वह फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन भी नहीं मिल रही थी. उसके बाद उनको काठमंडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था.

उसके बाद संदीप को जमानत पर रिहा कर दिया था. तब संदीप ने इस मामले को साजिश बताते हुए फिर से क्रिकेट में वापसी की थी. अब 10 जनवरी को कोर्ट ने उनको 8 साल की सजा सुनाई थी उसके बाद उनको नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने बैन कर दिया है.

बता दें कि संदीप दिल्ली की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने बिग बेश लीग में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने 23 साल की की उम्र में नेपाल की तरफ से 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. संदीप ने 51 वनडे मैचों में 112 विकेट लिए हैं. साथ ही टी20 में 52 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें : फैन मेल्स से जानें क्या है राहुल द्रविड होने का अर्थ, यूं ही नहीं लाखों दिलों पर राज करते 'द वॉल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details