नई दिल्ली :नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने गुरुवार को दुष्कर्म के आरोप में 8 साल की कैद की सजा सुनाई थी. अब उसके बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया हैय संदीप अब किसी भी विदेशी लीग में भी हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
काठमांडू कोर्ट ने उन्हें 2022 में 17 साल की एक नाबालिग से एक होटल में दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था. बता दें कि 17 साल की एक लडकी ने उनके वेस्टइंडीज के दौरे के दौरान उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उनको देश लौटने का आदेश मिला था जिसके बाद वह फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन भी नहीं मिल रही थी. उसके बाद उनको काठमंडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था.