पोचेफस्ट्रूम :पहली बार आयोजित हो रहे अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में शाम 5 : 15 बजे खेला जाएगा. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का अवसर है. भारतीय टीम ने विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है. वो सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारी है. भारतीय टीम विश्व कप जीतने का ये मौका बिल्कुल गंवाना नहीं चाहेगी.
नीरज चोपड़ा ने दिए जीत के टिप्स
भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को जीत के गुर दिये. नीरज ने कहा, भारतीय टीम विश्व कप जीतने में सक्षम है. उसके पास इतिहास रचने का मौका है. सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेलें तो विश्व कप भारत का होगा. टीम को दबाव में संयम और साहस से काम लेने की नीरज ने सलाह दी. उन्होंने जीत के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी. नीरज ने शेफाली वर्मा (Shaifali Verma) के 19वें जन्मदिन पर विश किया.
विश्व कप में भारतीय का अभियान
पहले मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया (ग्रुप मैच)
दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 83 रनों से शिकस्त दी (ग्रुप मैच)
चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली
पांचवां मैच श्रीलंका को सात विकेट से हराया
आठवां मैच न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आठ विकेट से धोया