दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह को गति बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा ने दिया सुझाव, जनिए कही कौनसी बड़ी बात - नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को दी सलाह

जसप्रीत बुमराह को गति बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा ने बड़ी सलाह दी है. अगर बुमराह नीरज की बात मान लेते हैं तो वो अपनी गति और बढ़ा सकते हैं. बुमराह की तेज गति से टीम इंडिया को और ज्यादा फायदा होगा.

Jasprit Bumrah and Neeraj Chopra
जसप्रीत बुमराह और नीरज चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से लाखों दिल पर राज करते हैं. उन्होंने हाल ही में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी. इस समय बुमराह आराम कर रहे हैं और वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगमी टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. लेकिन इससे पहले ही इंडिया के स्टार एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नीरज चोपड़ा ने उनके बारे में बड़ी बात कही है.

नीरज ने दी बुमराह को बड़ी सलाह
नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को अपने पसंदीदा गेंदबाज बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बुमराह को उनकी गति को बढ़ाने के लिए खास सलाह भी दी है. नीरज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे जसप्रीत बुमराह पसंद है. उनकी गेंदबाजी करने की शैली काफी अच्छी है. मुझे उनका एक्शन भी अनोखा लगता है, मुझे लगता है कि उन्हें और अधिक गति बढ़ाने के लिए अपने रन-अप को लंबा करना चाहिए'.

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 में जुलाई में इंग्लैंड दौरे से चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. उन्हें पीठ में फैक्चर हुआ था. इसके बाद उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 भी मिस किया था. बुमराह ने साल 2023 में अगस्त में टीम इंडिया के लिए चोट से उभरकर वापसी की और विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया.

बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. वो डेथ ओवर्स में टीम इंडिया के लिए कीफायती गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 128 विकेट हासिल की हैं. 89 वनडे मैचों की 88 पारियों में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम की है. वहीं 62 टी20 मैचों की 61 पारियों में उनके नाम 74 विकेट दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज करेगा वापसी, देखिए ये हैरतअंगेज आंकड़े
Last Updated : Dec 4, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details