नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से लाखों दिल पर राज करते हैं. उन्होंने हाल ही में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी. इस समय बुमराह आराम कर रहे हैं और वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगमी टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. लेकिन इससे पहले ही इंडिया के स्टार एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नीरज चोपड़ा ने उनके बारे में बड़ी बात कही है.
नीरज ने दी बुमराह को बड़ी सलाह
नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को अपने पसंदीदा गेंदबाज बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बुमराह को उनकी गति को बढ़ाने के लिए खास सलाह भी दी है. नीरज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे जसप्रीत बुमराह पसंद है. उनकी गेंदबाजी करने की शैली काफी अच्छी है. मुझे उनका एक्शन भी अनोखा लगता है, मुझे लगता है कि उन्हें और अधिक गति बढ़ाने के लिए अपने रन-अप को लंबा करना चाहिए'.