कोलकाता:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नव नियुक्त गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा है कि फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आगामी बड़ी नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी जो सभी हालात में सामंजस्य बैठा सकें.
अब तक की स्थिति के अनुसार मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है और अब जब नीलामी में सिर्फ 10 दिन का समय बचा है तब केकेआर का थिंक टैंक अपनी रणनीति तैयार करने में व्यस्त है.
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच अरूण ने 'केकेआर.इन' से बातचीत में कहा, "आपको ऐसे खिलाड़ी चुनने की जरूरत है जो विभिन्न हालात से सामंजस्य बैठा सकें. यहां तक कि महामारी से पहले जब आप अपने घरेलू हालात के लिए गेंदबाज चुनते थे तो भी उन्हें आईपीएल में सात मुकाबले विरोधी टीम के मैदान सात मैच खेलने होते थे."
ये भी पढ़ें-IPL Auction: टीम इंडिया के बड़े स्टार्स का कितना बेस प्राइस? देखिए पूरी लिस्ट