दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देखें वीडियो : जोरदार बैटिंग-बॉलिंग से फुल फॉर्म में दिख रही है टीम इंडिया, ऐसी है मिशन एशिया कप की तैयारी है - क्रिकेट अकादमी एलुर में कैंप

मिशन एशिया कप पर टीम इंडिया जाने वाली है. इसके पहले टीम के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई के इस वीडियो को देखकर आप उनके एनर्जी लेवल का पता लगा सकते हैं...

Rahul Dravid With Rohit Sharma
कोच के साथ चर्चा करते कप्तान रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है. इसके पहले पूरी टीम सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एलुर में कैंप कर रही है. इस दौरान सभी खिलाड़ियों की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की जमकर एक्सरसाइज कराई जा रही है. इसके साथ-साथ कई अन्य तरह के सेशन भी करके खिलाड़ियों में एनर्जी लेवल बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, ताकि सभी खिलाड़ी अगले 2 से 3 महीने तक फिट और उत्साहित रह सकें.

इस दौरान खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट भी कराया गया, ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस को परखा जा सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में उनके परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया जा सके. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एलुर में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे अभ्यास सत्र का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर डाला है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के साथ-साथ विकेटकीपर और फील्डर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई में लिखा है कि टीम का एनर्जी लेवल हाई है और टीम के सभी खिलाड़ी अपनी लय में आ गए हैं. ऐसा लगता है कि आने वाला मिशन एशिया कप काफी सफल होगा.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 30 अगस्त को श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को होने वाला है. इस दौरान भारतीय टीम एशिया कप का आठवां खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट को जीतकर मिशन विश्वकप पर लगने की फिराक में हैं.

संबंधित खबरें..

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details