नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है. इसके पहले पूरी टीम सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एलुर में कैंप कर रही है. इस दौरान सभी खिलाड़ियों की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की जमकर एक्सरसाइज कराई जा रही है. इसके साथ-साथ कई अन्य तरह के सेशन भी करके खिलाड़ियों में एनर्जी लेवल बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, ताकि सभी खिलाड़ी अगले 2 से 3 महीने तक फिट और उत्साहित रह सकें.
इस दौरान खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट भी कराया गया, ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस को परखा जा सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में उनके परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया जा सके. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एलुर में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे अभ्यास सत्र का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर डाला है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के साथ-साथ विकेटकीपर और फील्डर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.