नई दिल्ली :विकेट चटकाने की उम्मीद में ज्यादातर स्पिनर एक या दो बाउंड्री के लिये हिट किये जाने से परेशान नहीं होते हैं लेकिन अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन तब खुश होते हैं जब बल्लेबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर लियोन ने गुरूवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 64 रन देकर आठ विकेट झटके. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम तीसरे टेस्ट में जीत के करीब है.
अपना 118वां टेस्ट खेल रहे लियोन 35 टेस्ट मैचों में अबतक 479 विकेट झटक चुके हैं. गेंदबाजी के बारे में उनके नजरिये के बारे में बात करने पर लियोन ने कहा कि, 'यह मायने नहीं रखता कि मैं किस विकेट पर खेल रहा हूं. अगर मैं किसी को रक्षात्मक खेलने के लिए बाध्य कर सकता हूं तो मैं बहुत खुश हो जाता हूं. मेरी गेंदबाजी का राज यही है कि मैं कोशिश करता हूं कि खिलाड़ी मेरे खिलाफ लंबे समय तक डिफेंड करता रहे. इसका मतलब है कि मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंद फेंक रहा हूं'.
लियोन ने आगे कहा, 'इसका मतलब है कि अगर खिलाड़ी मुझ पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करता है तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होगी. टेस्ट इतिहास में मेरे खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं इसलिये मैं छक्का जड़े जाने को लेकर डरता नहीं हूं'. उन्होंने कहा, 'यह एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन मुझे इससे परेशानी नहीं होती. लेकिन सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है कि खिलाड़ी आपके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगे'.
आपको बता दें कि लियोन के प्रदर्शन में सबसे शानदार चीज यही रही कि उन्होंने सभी विकेट राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए लिए हैं. हालांकि कुछ लोग इसे नकारात्मक रणनीति के तौर पर देखते हैं. इसको लेकर लियोन ने कहा कि, 'मैं जानता हूं कि काफी लोग इसे (राउंड द विकेट गेंदबाजी को) नकारात्मक मानते हैं पर मैं इसे इसके उलट देखता हूं. मुझे लगता है कि यह काफी आक्रामकता भरी होती है.