दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Nathan Lyon Records : नाथन लियोन आज बनाएंगे नया कीर्तिमान, लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज - ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन आज दूसरे टेस्ट मैच में खेलते ही एक नया कीर्तिमान बना लेंगे. वह दुनिया के छठे खिलाड़ी और पहले ऐसे गेंदबाज बनेंगे, जिसने लगातार 100 टेस्ट मैच खेला हो...

Nathan Lyon first bowler to play 100 consecutive Test matches
नाथन लियोन

By

Published : Jun 28, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 10:31 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन लंदन के लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले एशेज टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इस टेस्ट मैच में उतरते ही वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले एक स्पेलशलिस्ट गेंदबाज बन जाएंगे. 2013 के बाद से 35 वर्षीय नाथन लियोन लगातार अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. नाथन लियोन से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सारे बल्लेबाज रहे हैं.

नाथन लियोन से पहले लगातार पांच क्रिकेटरों के नाम यह उपलब्धि हासिल है. 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच एक साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में सारे बल्लेबाज हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों में एलिस्टर कुक (159 मैच) एलन बॉर्डर (153 मैच), मार्क वा (107 मैच), सुनील गावस्कर (106 मैच) ब्रेंडन मैकुलम (101 मैच) शामिल हैं.

इस उपलब्धि को हासिल करने के पहले नाथन लियोन ने कहा कि इस पर मुझे गर्व है. लगातार 100 टेस्ट मैचों में खेलना एक बड़ा कीर्तिमान है. हमारा बहुत ज्यादा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर रहा है. इस दौरान बहुत सारे उतार-चढ़ाव जीवन में आए, लेकिन वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में टिके रहे. उनको लगता है कि इसके लिए उनका परिवार तारीफ के काबिल है, जिसका समर्थन लगातार मिलता रहा है.

नाथन लियोन ने कहा कि वह 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने से केवल 5 विकेट दूर हैं और कोशिश करेंगे कि वह लार्ड्स टेस्ट मैच में इस उपलब्धि को हासिल करने की कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि नाथन लियोन ने अब तक कुल 121 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 495 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 23 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है, जबकि पूरे टेस्ट मैच में 4 बार उन्होंने 10 से अधिक विकेट हासिल किए हैं.

इसे भी देखें..

Last Updated : Jun 28, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details