नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन लंदन के लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले एशेज टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इस टेस्ट मैच में उतरते ही वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले एक स्पेलशलिस्ट गेंदबाज बन जाएंगे. 2013 के बाद से 35 वर्षीय नाथन लियोन लगातार अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. नाथन लियोन से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सारे बल्लेबाज रहे हैं.
नाथन लियोन से पहले लगातार पांच क्रिकेटरों के नाम यह उपलब्धि हासिल है. 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच एक साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में सारे बल्लेबाज हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों में एलिस्टर कुक (159 मैच) एलन बॉर्डर (153 मैच), मार्क वा (107 मैच), सुनील गावस्कर (106 मैच) ब्रेंडन मैकुलम (101 मैच) शामिल हैं.
इस उपलब्धि को हासिल करने के पहले नाथन लियोन ने कहा कि इस पर मुझे गर्व है. लगातार 100 टेस्ट मैचों में खेलना एक बड़ा कीर्तिमान है. हमारा बहुत ज्यादा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर रहा है. इस दौरान बहुत सारे उतार-चढ़ाव जीवन में आए, लेकिन वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में टिके रहे. उनको लगता है कि इसके लिए उनका परिवार तारीफ के काबिल है, जिसका समर्थन लगातार मिलता रहा है.