पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन रविवार को पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 500 लेने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. लियोन ने यह आंकड़ा अपने 123वें टेस्ट में हासिल किया, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी ओवर में उन्होंने आमेर जमाल को आउट किया और यह ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया.
नाथन लियोन ने हासिल किए 500 टेस्ट विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 वर्षीय दिवंगत शेन वार्न (563) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) टेस्ट विकेट हासिस कर चुके हैं. इनके बाद अब नाथन लियोन इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे स्पिनर हैं. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर चुके हैं.