दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नाथन लियोन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर बने दुनिया के 8वें गेंदबाज - Nathan Lyon completed 500 test wickets

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने कर लिया है. वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की है.

Nathan Lyon
नाथन लियोन

By IANS

Published : Dec 17, 2023, 6:57 PM IST

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन रविवार को पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 500 लेने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. लियोन ने यह आंकड़ा अपने 123वें टेस्ट में हासिल किया, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी ओवर में उन्होंने आमेर जमाल को आउट किया और यह ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया.

नाथन लियोन ने हासिल किए 500 टेस्ट विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 वर्षीय दिवंगत शेन वार्न (563) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) टेस्ट विकेट हासिस कर चुके हैं. इनके बाद अब नाथन लियोन इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे स्पिनर हैं. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर चुके हैं.

लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. वो 23 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके साथ ही उन्होंने चार मौकों पर एक टेस्ट में 10 विकेट भी लिए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में प्रमुख गेंदबाज हैं. इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट में पाकिस्तान को चौथे दिन रविवार को 360 रनों से रौंद दिया, जिससे मेजबान टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त मिल गई.

इस जीत का मतलब है कि पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 तालिका में अपना सही रिकॉर्ड खो दिया है और दूसरे नंबर पर खिसक गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 41.67 पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर है. दोनों पक्षों के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे पर एमसीजी में शुरू होगा.

ये खबर भी पढ़ें :साईं सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में बिखेरी चमक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details