नई दिल्ली :विश्व के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बडे- बडे क्रिकेटर के लिए श्रेष्ठ और महान हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने अपने खिलाफ खेले गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम लिए हैं. लियोन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सोशल मीडिया हेंडल से बात की. बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने खुलासा किया कि जिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के सामने उन्होंने गेंदबाजी की है वह विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स हैं
लियोन ने इस सवाल के जवाब में कि आपने किस महान खिलाड़ी के खिलाफ खेला है. लियोन को एक नाम बताने को कहा गया लेकिन उन्होंने तीन खिलाड़ियों को चुना. जवाब में उन्होंने कहा कि 'मैंने किस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेला है यह एक मुश्किल जवाब है. मैंने क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है. मैं आपको तीन नाम दूंगा, वे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स होंगे.