दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indore Test : लियोन ने भारत पर बरपाया कहर, मैच के दौरान तोड़े ये रिकॉर्ड्स - इंदौर टेस्ट

इंदौर टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के नाम रहा. लियोन ने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. इस दौरान लियोन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए..

नाथन लियोन
नाथन लियोन

By

Published : Mar 2, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली : इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज ने 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपनी पहली जीत की ओर बढ़ रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए नाथन लियोन खलनायक साबित हुए. लियोन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. लियोन की कहर बरपाती गेंदों का भारतीय बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए और उन्होंने अपने हथियार डाल दिए. लियोन के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया टीम इस दौरे की अपनी पहली जीत की ओर बढ़ रही है. लियोन ने दूसरी पारी में भारत के 8 बल्लेबाजों को आउट कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.

लियोन ने मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर भारतीय टीम को अकेले दम पर बैकफुट पर पहुंचाने वाले लियोन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. लियोन अब भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ खेलते हुए लियोन के अब 113 विकेट हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मुरलीधरन के खिलाफ था जिन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए 22 टेस्ट मैचों में 105 विकेट चटकाए थे.

भारत के खिलाफ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने लियोन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर लियोन टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 113 विकेट अपने नाम किए, वह केवल इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से पीछे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट में 139 विकेट लिए हैं.

पुजारा को 13 बार किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. लियोन ने टेस्ट में पुजारा को 13वीं बार आउट किया है जो किसी गेंदबाज के द्वारा भारतीय बल्लेबाज को आउट करने का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ा
ऑफ स्पिनर लियोन एशिया में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. लियोन ने हमवतन महान खिलाड़ी शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ा. वॉर्न के नाम एशिया में खेलते हुए 127 विकेट दर्ज थे. इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत के रविंद्र जडेजा का विकेट लेते ही लियोन के एशियाई धरती पर 128 विकेट हो गए और लियोन ने ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें - IND Vs AUS 3rd Test : लियोन के आगे 'नतमस्तक' हुई टीम इंडिया, भारत के खिलाफ दूसरी बार झटके 8 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details