लंदन:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना करते हुए इसे खिलाड़ियों के लिए काफी थका देने वाला करार दिया. हुसैन की यह प्रतिक्रिया इंग्लैंड को साल 2019 में विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला बेन स्टोक्स के एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा करने के बाद आई है. टेस्ट टीम के 31 साल के कप्तान स्टोक्स ने एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए तीनों प्रारूपों में खेलना संभव नहीं है.
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स का जिक्र करते हुए लिखा, यह निराशाजनक है. इससे यह पता चलता है कि अभी क्रिकेट कार्यक्रम कैसा है. यह खिलाड़ियों के लिए थका देना वाला है. उन्होंने कहा, अगर आईसीसी अपने क्रिकेट कार्यक्रम बनाएगा और विभिन्न क्रिकेट बोर्ड इसके बचे हुए समय में अपने टूर्नामेंटों का आयोजन करेंगे तो खिलाड़ी लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा, स्टोक्स ने महज 31 साल की उम्र में एक प्रारूप को अलविदा कह दिया, यह सही नहीं हो सकता. क्रिकेट कार्यक्रम पर नजर दौड़ाने की जरूरत है. मौजूदा समय में यह मजाक की तरह है.
यह भी पढ़ें:Stokes' ODI Retirement: स्टोक्स के संन्यास पर क्रिकेट जगत ने दी ये प्रतिक्रियाएं