ब्रिस्बेन:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी लंबे समय से विफल हो रही है. हुसैन की यह टिप्पणी गाबा में पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की नौ विकेट से हार के बाद आई है.
इंग्लैंड (220/2) से आगे चौथे दिन की शुरुआत की. इस दौरान डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने पारी को संभावने की कोशिश की. लेकिन, नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को 297 पर ही रोक दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 20 रनों की आवश्यकता थी.
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गईं
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, हमारी गेंदबाजी ने हमें वर्षों से कितना भी आगे बढ़ाया हो, लेकिन पिछले दो या तीन सालों से बल्लेबाजी ने निराश किया है. मुझे ऐसा लगता है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप पहले दिन से संघर्ष करती नजर आई.
यह भी पढ़ें:चोट के कारण हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
हुसैन ने जुलाई के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर एशेज के आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, जब स्टोक्स लंबे समय बाद वापसी करते हैं तो उनको अच्छा प्रदर्शन देने में समय लगता है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे बल्लेबाजी करने के लिए थोड़े समय की आवश्यकता होती है.