चेन्नई:श्रीलंका के महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को सोमवार को शहर के एक अस्पताल में 'कोरोनरी एंजियोप्लास्टी' के बाद छुट्टी दे दी गई.
'एंजियोप्लास्टी' चिकित्सा प्रक्रिया संकीर्ण या बाधित हृदय धमनियों को सामान्य करने के लिए की जाती है.
मुरलीधरन (49) इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूद सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं और पूर्व योजना के तहत वो रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे.
यहां के अपोलो अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, "अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी सेनगोत्तुवेलु के देखेरेख में 'स्टंट' के साथ उनकी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई. वो जल्द ही सामान्य दिनचर्या की गतिविधियां फिर से शुरू करेंगे."
मुरलीधरन 1347 विकेटों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं.