दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mustafizur Rahman : टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बने, टॉप-10 में एक भी भारतीय शामिल नहीं

बांग्लादेश के धाकड़ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मुस्ताफिजुर ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट हासिल कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के मात्र छठे गेंदबाज बने हैं.

Mustafizur Rahman
मुस्ताफिजुर रहमान

By

Published : Mar 14, 2023, 6:49 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मुस्ताफिजुर टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं. मीरपुर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का विकेट लेते ही मुस्ताफिजुर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनसे पहले वर्ल्ड क्रिकेट के सीर्फ पांच खिलाड़ी ये कारनामा कर पाएं हैं. हालांकि ऐसा करने वाले बांग्लादेश के वो दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर प्लेयर साकिब अल हसन ने ये उपलब्धि हासिल की थी.

टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले मात्र छह ही खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउथी हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा 134 विकेट हैं. बांग्लादेश के साकिब अल हसन 130 विकेट के साथ दूसरे, अफगानिस्तान के राशिद खान 126 विकेट के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी 114 विकेट के साथ चौथे और श्रीलंका के लसिथ मलिगां 107 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं. वहीं हाल ही में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 81 मैच खेलते हुए 100 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ा है, और ऐसा करने वाले वो छठे गेंदबाज बने हैं.

एक भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं लिए हैं 100 विकेट
टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का कोई भी गेंदबाज 100 विकेट हासिल नहीं कर सका है. वहीं टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में भी एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं. टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 75 मैचों में कुल 91 विकेट लिए हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूचि में चहल 12वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : वनडे सीरीज के लिए गावस्कर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details