नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आप अक्सर बल्लेबाजों को बोल्ड, स्टंप, कैच आउट और रन आउट होते हुए देखते हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ी कुछ ऐसे हैरतअंगेज तरीके से आउट हो जाते हैं जिसे देख आप एक दम चौंक जाते हैं. अब एक बार फिर ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए हैं. उन्हें बॉल को हाथ से रोकने के चलते आउट दिया गया है.
क्रिकेट जगत में मचा बवाल! मुश्फिकुर रहीम 'हैंडलिंग द बॉल' निमय के तहत हुए आउट - हैंडलिंग द बॉल नियम
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को 'हैंडलिंग द बॉल' नियम के तहत आउट दिया गया है. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय उन्होंने गेंद को हाथ से रोका और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है.
Published : Dec 6, 2023, 4:54 PM IST
आजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए मुश्फिकुर
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इन 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मुश्फिकुर रहीम 35 रन पर थे. उस सयम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद को रहीम ने अपने हाथ से रोककर पिच से बाहर फेंकने का प्रयास किया था. इस पर न्यूजीलैंड ने उनके हैंडलिंग द बॉल के तहत आउट होने की मांग की और आउटफील्ड अंपयार ने फैसला थर्ड अंपायार के पास भेज दिया. इसके बाद थर्ड अंपायर ने मुश्फिकुर रहीम को आउट करार दे दिया. उन्हें आउट होने से जहां दर्शकों में निराशा थी तो वहीं मुश्फिकुर भी काफी हैरान नजर आए.
क्या है हैंडलिंग द बॉल नियम
इस नियम के तहत अगर कोई भी बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को हाथ से रोकता है. या पकड़ता है तो उसे बॉल को हैंडल करने का दोषी माना जाता है. ऐसे में फील्डिंग टीम उनसे हैंडल्ड द बॉल के तहत आउट होने की अपनी कर सकती है. ये नियम ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (OBS) के तहत आता है. साल 2017 में इसमें नया तरीका जोड़ा गया, जिसके तहत बल्लेबाज क्रीज के बाहर जाती गेंद और फील्डर द्वारा थ्रो किए जाने वाली गेंद को हाथ से रोकता है तो उसे आउट करार दिया जाएगा. इस नियम के तहत आउट होने के कई और तरीके भी आईसीसी के नियमों में मौजूद हैं. इस नियम के तहत अब तक कई क्रिकेटर्स आउट हो चुके हैं.