नई दिल्ली : मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाइक की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. सुधीर नाइक इस समय ICU में हैं और उनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार 24 मार्च को सुधीर नाइक दादर में बने अपने घर में गिरने के बाद बेहोश हो गए थे. उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उनकी हालत और बिगड़ती ही जा रही है. इसकी जानकारी फेमस कॉमेडियन और इंडियन एक्टर सतीश शाह ने दी. सुधीर नाइक की उम्र अभी करीब 78 साल है.
भारतीय कॉमेडियन सतीश शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सतीश शाह पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाइक के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि आईसीयू रूम में सुधीर नाइक बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके बेड के बगल में सतीश शाह खड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटो मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की है, जब सतीश शाह सुधीर नाइक का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस फोटो को सतीश शाह ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'कृपया मेरे प्रिय मित्र सुधीर नाइक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर के लिए प्रार्थना करें, मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम कप्तान सुधीर नाइक मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है'.