दुबई:मुंबई इंडियंस के स्टेंड इन कप्तान कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि टीम इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. मुंबई को चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
पोलार्ड ने कहा, उन्होंने 150 से ज्यादा का स्कोर किया. लेकिन हम लोग एक बल्लेबाजी टीम होने के बावजूद लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके. तीन विकेट गंवाना हमारे लिए खतरनाक साबित हुआ. हालात को देखते हुए सौरभ तिवारी ने अच्छी बल्लेबाजी की. मैच को गंवाना निराशाजनक रहा.
यह भी पढ़ें:चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
उन्होंने कहा, रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की. टी-20 प्रारूप में अगर एक भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह आपको चोट पहुंचा सकता है. हमने गेंदबाजी से अंत अच्छा नहीं किया. 20 रनों से हारने का मतलब है कि आपने अतिरिक्त रन लुटाए. पिच अच्छी थी और हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट निकाले, लेकिन हमें इस लय को बरकरार रखना चाहिए था.