नई दिल्ली :अफ्रीका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हो चुका है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर सकी. पहली पारी में राहुल के शतक और दूसरी पारी में विराट के अर्धशतक को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिली थी. बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया था.
पहले टेस्ट में निराशजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट में रविचंद्र अश्निन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. रविचंद्र अश्विन ने पहली पारी में 19 ओवर में 2.16 की इकोनॉमी से 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. वही टीम प्रबंधन प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी पहले मैच में 20 ओवर डाले लेकिन एक विकेट ही हासिल कर पाए. उन्होंने 4.65 की इकोनॉमी से 93 रन दिए.