दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni Net Practice : आईपीएल के लिए धोनी की जबरदस्त तैयारी, मैदान पर बहा रहे पसीना

MS Dhoni IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए एमएस धोनी मैदान पर खूब तैयारी कर रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Mar 5, 2023, 7:53 AM IST

नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके लिए धोनी ने मैदान पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. धोनी जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो उनके फैंस उन्हें जरूर देखना चाहते हैं. धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस IPL का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इसकी यही वजह है कि धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. अब आईपीएल 2023 लीग का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. ऐसे में लोगों को अब और इंतजार नहीं करना होगा और जल्दी ही धोनी आईपीएल में अपने बल्ले से कमाल करते हुए नजर आएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की प्रैक्टिस का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में धोनी अपनी टीम CSK के साथ नेट पर आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी ने अच्छे ड्राइव्स भी लगाए हैं. अभी तक इस वीडियो को करीब 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही फैंस वीडियो को रीट्वीट करके पोस्ट कर रहे हैं और कई लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एम धोनी यह प्रैक्टिस अपने घरेलू मैदान चेन्नई के चेपॉक कर रहे हैं.

इस बार आईपीएल लीग में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल सकते हैं. बातदें कि धोनी ने पिछले सीजन में सीएसके की कप्तानी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी थी. लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम को लगातार हार मिल रही थी. इसके चलते जडेजा से कप्तानी वापसी ले ली गई थी.

पढ़ें-Mumbai Indians Vs Gujarat Giants WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने जीता महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच, गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details