नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके लिए धोनी ने मैदान पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. धोनी जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो उनके फैंस उन्हें जरूर देखना चाहते हैं. धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस IPL का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इसकी यही वजह है कि धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. अब आईपीएल 2023 लीग का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. ऐसे में लोगों को अब और इंतजार नहीं करना होगा और जल्दी ही धोनी आईपीएल में अपने बल्ले से कमाल करते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की प्रैक्टिस का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में धोनी अपनी टीम CSK के साथ नेट पर आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी ने अच्छे ड्राइव्स भी लगाए हैं. अभी तक इस वीडियो को करीब 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही फैंस वीडियो को रीट्वीट करके पोस्ट कर रहे हैं और कई लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एम धोनी यह प्रैक्टिस अपने घरेलू मैदान चेन्नई के चेपॉक कर रहे हैं.