नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर स्टेडियम में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच होगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा पहली बार इंडिया टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके साथ ही नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना तीसरा मैच खेलने जा रहे हैं. कई भारतीय कप्तान इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन इनमें से अब तक के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही सबित हुए हैं. धोनी की कप्तानी में टीम ने इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धोनी का रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं. इसमें बतौर कप्तान धोनी ने सर्वाधिक मैच जीते हैं. इस ट्रॉफी में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से धोनी ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ हो गया था. इसमें कप्तान धोनी की जीत का प्रतिशत 61.53 रहा है. एमएस धोनी के बाद इस ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे सफल कप्तान रहे हैं. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें से रहाणे की टीम ने 3 मैच जीते हैं.