दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy : धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा मैच - भारत बनाम ऑस्ट्रलिया मैच

MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक के सबसे सफल इंडिया टीम के कप्तान हैं. आइए एक नजर इनके आकड़ों पर डालते हैं.

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Feb 9, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:50 AM IST

नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर स्टेडियम में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच होगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा पहली बार इंडिया टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके साथ ही नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना तीसरा मैच खेलने जा रहे हैं. कई भारतीय कप्तान इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन इनमें से अब तक के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही सबित हुए हैं. धोनी की कप्तानी में टीम ने इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धोनी का रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं. इसमें बतौर कप्तान धोनी ने सर्वाधिक मैच जीते हैं. इस ट्रॉफी में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से धोनी ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ हो गया था. इसमें कप्तान धोनी की जीत का प्रतिशत 61.53 रहा है. एमएस धोनी के बाद इस ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे सफल कप्तान रहे हैं. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें से रहाणे की टीम ने 3 मैच जीते हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 खेले हैं, जिसमें से 3 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. सौरव गांगुली के बाद इस ट्रॉफी में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया को 3 मैच ही जीत सकी और 4 मैच हार गई. इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ हो गए. इसके अलावा इस ट्रॉफी में अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, अजहरूद्दीन, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग इन दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी की हैं.

पढ़ें-IND vs AUS : टेस्ट के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज, नागपुर में 40 हजार से ज्यादा टिकट बिके

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details