नई दिल्ली :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) समाप्त हो चुका हैं. इस वर्ल्ड कप में जहां इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार ये खिताब हासिल किया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी हुई, लेकिन सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल से बाहर होने और बड़े टूर्नामेंट्स में लगातार असफल होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है. इन्हीं तैयारियों के बीच बीसीसीआई (BCCI) भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो धोनी एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.
रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के खेल से संन्यास ले सकते हैं. जिसके बाद बीसीसीआई उनके अनुभव और टेक्निक का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.