नई दिल्ली:एम एस धोनी की जर्सी नंबर 7 अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर पर नहीं देखी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खेल में उनके योगदान को सम्मान देते हुए, विश्व कप विजेता कप्तान द्वारा पहने गए नंबर को 'रिटायर' करने का फैसला लिया है. इससे पहले इस सम्मान को एकमात्र क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 2017 में दिया गया था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर जर्सी नंबर 10 को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहिली के जर्सी नंबर को भी 'रिटायर' किया जाएगा. क्या उनके फैंस यह डिमांड कर सकते हैं!
बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर डेब्यूट करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का आप्शन नहीं है. बता दें कि क्रिकेट बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा है. बीसीसीआई ने खेल में धोनी के योगदान के लिए उनकी टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. इसके बाद से किसी नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता है. और जर्सी नंबर 10 पहले से ही इस लिस्ट से बाहर है.