MS Dhoni Practice Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन की शुरुआत मार्च या अप्रैल में होने की संभावना बनी हुई है. इसके चलते सभी फ्रेंचाइजियों के प्लेयर्स ने भले ही अभी अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत नहीं की है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी तैयारी करना शुरू कर दिया है. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एमएस धोनी मैदान पर क्रिकेट खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी नेट्स पर लंबे-लंबे सिक्स लगाते दिख रहे हैं.
MS Dhoni IPL 2023 : धोनी ने जड़े चौके-छक्के, क्या है आगामी आईपीएल का प्लान!
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 से शुरू होने से पहले ही अपनी तैयारी में जुट गए हैं. धोनी का एक बार फिर से पुराना रूप देखने को मिला है. धोनी अभी से मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है, जिसमें उनका नेट्स पर चौके-छक्के लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी नेट्स पर फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. नेट्स पर धोनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं. धोनी का आक्रामक अंदाज में खेलना स्पिन गेंदबाजों पर भारी पड़ रहा है. इस तरह की तैयारी को देखकर साफ पता चल रहा है कि धोनी आगामी आईपीएल के पहले सीजन के लिए खुद पूरी तरह से फॉर्म में वापास लाना चाहते हैं. धोनी के 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वे केवल आईपीएल में ही खेलते नजर आए हैं. पिछले IPL सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी ने जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंप दी थी. लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वापस बीच सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी को फिर से संभालना पड़ा था.
IPL 2023 क्या धोनी का लास्ट सीजन होगा?
आईपीएल 2022 के सीजन में जब एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी, उस दौरान सबको सभी को लगा कि धोनी का यह आखिरी सीजन होगा. लेकिन उसके बाद ही धोनी बयान जारी कर यह साफ कर दिया था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेंगे. धोनी ने पिछले IPL सीजन में 14 मैचों में 33.14 के औसत से कुल 232 रन बनाए थे, जिसमें उनकी फिफ्टी भी शामिल थी.