दिल्ली

delhi

IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, जडेजा को मिली CSK की कमान

By

Published : Mar 24, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 3:59 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. धोनी की जगह अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीएसके की कमान सौंपी गई है.

ms dhoni hands over captaincy  IPL 2022  महेंद्र सिंह धोनी  चेन्नई सुपर किंग्स  ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  ऋतुराज गायकवाड़  खेल समाचार  Sports News  Cricket News
Indian Premier League

हैदराबाद:आईपीएल 2022 के शुरू होने में महज दो दिन का समय बाकी है. लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने चौंकाने वाला फैसला किया है. चार बार की चैंपियन सीएसके ने रवींद्र जडेजा को अपना नया कप्तान बनाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है.

बता दें, चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को छह करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

गत चैंपियन चेन्नई को 26 मार्च को कोलकाता के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलना है. लेकिन उससे पहले चार बार की चैंपियन सीएसके में यह एक बड़ा बदलाव हुआ है. धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीता. धोनी की अगुआई में चेन्नई ने 121 मैच जीते.

यह भी पढ़ें:Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से दी शिकस्त

जडेजा चेन्नई टीम के तीसरे कप्तान होंगे

33 साल के जडेजा साल 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी छह मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ दो ही मैच जीते थे.

यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड:

रिटेंशन लिस्ट: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़).

बल्लेबाज/विकेटकीपर: रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख).

ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख).

गेंदबाज: दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).

Last Updated : Mar 24, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details